sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वर्ष 2012 सभी डाकघरों का कंप्यूटरीकरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट
अजमेर , रविवार, 10 अक्टूबर 2010 (23:50 IST)
केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश के सभी डाकघरों को वर्ष 2012 तक कम्प्यूटरीकृत कर दिया जाएगा। पायलट ने कहा कि इसके लिए एक हजार 877 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

पायलट रविवार को श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम भूडोल में डाक विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण डाक बीमा योजना समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बीमा योजना है, जो गरीब और असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों के जीवन का आधार है। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के मजदूर व अन्य ग्रामीण व्यक्ति प्रतिमाह 20 से 25 रुपये जमा कर जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं।

पायलट ने कहा कि निजी क्षेत्र में बीमा कराना बहुत महँगा और मुश्किल काम है जिसे डाक विभाग ने सरल बना दिया है। यह योजना शुरू होने के कई सालों तक आम व्यक्ति तक इसकी पहुँच नहीं थी। अब इसे और सरलीकृत करके आम लोगों तक लाया गया है। अजमेर जिले में इस वर्ष एक लाख 14 हजार पालिसी की गई हैं, जो एक रिकॉर्ड हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi