शहद पर सीएसई के आकलन में त्रुटि-रामदेव
नई दिल्ली , गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010 (10:08 IST)
बाजार में बिकने वाले शहद में एंटीबॉयोटिक पाए जाने के सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट के अध्ययन में त्रुटि होने का दावा करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि शहद की प्रकृति के अनुरूप उसमें नैसर्गिक रूप से एंटीबॉयोटिक पाए जाते हैं।बाबा रामदेव ने कहा कि सीएसई नामक एनजीओ ने शहद में एंटीबॉयोटिक पाए जाने का उल्लेख किया है। लेकिन वह यह निर्णय नहीं कर पाए कि यह नैसर्गिक है या कृत्रिम।उन्होंने कहा कि शहद की प्रकृति के अनुरूप उसमें 65 प्रतिशत एंटीबायोटिक के अंश पाए जाते हैं। ऐसे में इस विषय पर लोगों में भ्रम नहीं फैलना चाहिए।योगगुरु ने कहा कि यह वही स्थिति है जैसे कुछ आयुर्वेद की दवाओं में स्टेराइड पाए जाने की बात कही जाती है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की दवाओं में स्टेराइड इसलिए पाया जाता है क्योंकि इसमें हल्दी, गुग्गल, अश्वगंधा, शिलाजीत का उपयोग किया जाता है जिसमें नैसर्गिक तौर पर स्टेराइड पाए जाते हैं। (भाषा)