नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कर्नल एमएन राय को जब अंतिम विदाई दी जा रही थी, तब राय की पत्नी और बेटी बिलख पड़ीं। यह करुण दृश्य देखकर हर किसी आंखें नम हो गईं।
दिल्ली कैंट में गुरुवार को शहीद कर्नल राय का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बच्चों ने भी फूल चढ़ाए। उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी। शहीद कर्नल को गुरुवार को सेना प्रमुख समेत अन्य सैन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
राय की शहादत की तारीफ करते हुए सेनाध्यक्ष जनरल दलबीरसिंह सोहाग ने कहा कि कर्नल राय आगे बढ़कर नेतृत्व करने का बेहतरीन उदाहरण हैं। गौरतलब है, 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर 39 वर्षीय राय और जम्मू पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार सिंह पुलावामा जिले में मंगलवार को एक एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे।
सलामी देते वक्त कर्नल राय की बेटी ने गोरखा राइफल्स का वॉर क्राई बोला। वार क्राई के शब्दों का मतलब है- होगा कि नहीं होगा। होके ही रहेगा। कर्नल राय गोरखा रेजीमेंट से राष्ट्रीय राइफल्स में डेपोटेशन पर आए थे।