शास्त्रीजी का पोता 1 करोड़ की नौकरी छोड़ 'आप' में
नई दिल्ली , शनिवार, 28 दिसंबर 2013 (17:50 IST)
नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री एक करोड़ रुपए की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि आदर्श कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री के बेटे हैं।एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक आदर्श दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल में काम करते थे, जहां उनका सालाना पैकेज एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा था। 40 साल के आदर्श शास्त्री ऐप्पल कंपनी के पश्चिमी भारत के सेल्स हेड थे।अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका यह फैसला व्यक्तिगत है। मैं अरविंद केजरीवाल से प्रेरित हुआ और कुछ करने की इच्छा मेरे भी दिल में जगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की प्रतिबद्धता ने उन्हें प्रभावित किया है। मैं कांग्रेस कल्चर में खुद फिट नहीं पाता और यह बात मैंने अपने पिता को भी बता दी थी।