शाहरुख ने भी दिया आईफा को झटका
नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 मई 2010 (23:43 IST)
अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बाद अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कहा कि वह अत्यधिक व्यस्तता की वजह से अगले महीने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने वाले आइफा पुरस्कारों में शामिल नहीं हो पाएँगे।किंग खान ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी पसंदीदा जगह घर है। मैं यह नहीं समझता कि इस बार आइफा पुरस्कारों में शामिल होने के लिए आ पाउँगा। यहाँ पर बहुत काम है। मुझे कोलंबो की बहुत याद सताएगी।शाहरुख द्वारा आइफा समारोह से किनारा कर लिए जाने के बाद इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इससे पहले जूनियर बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने आइफा में शामिल होने के संबंध में अत्यधिक व्यस्तता का बहाना दिया था।ऐश्वर्या आइफा समारोह के दौरान फ्रांस की राजधानी पेरिस में होंगी, जहाँ वह एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की घड़ी का प्रचार करेंगी। जबकि उनके पति अभिषेक बच्चन अभिनय देव की फिल्म ‘गेम’ की शूटिंग के लिए इस्तांबुल में होंगे।गौरतलब है कि अभिषेक के पिता और ऐश के ससुर महानायक अभिताभ बच्चन आइफा पुरस्कारों के ब्रांड एंबेस्डर हैं। यह पुरस्कार समारोह तीन जून से पाँच जून तक कोलंबो में आयोजित किया जाएगा।इस बार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ को 14 श्रेणियों में नामांकन मिला है। इस बीच बडे सितारों द्वारा खुद को इससे दूर रखने के कारण इस बार आइफा पुरस्कारों की रौनक फीकी पड़ जाने की आशंका बढ़ गई है।ऐसी अफवाह है कि बच्चन दंपति की फिल्म ‘रावण’ तमिल में रिलीज होने वाली है और एक तमिल गुट द्वारा श्रीलंका में आइफा पुरस्कार आयोजित करने का विरोध किया गया है। इसको देखते हुए यह दंपति इस प्रतिष्ठित समारोह से दूरी बना रहा है। (भाषा)