शिवसेना-रोजेदार मामले पर क्या बोले आडवाणी...
नई दिल्ली , बुधवार, 23 जुलाई 2014 (18:01 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शिवसेना सांसदों द्वारा यहां के महाराष्ट्र सदन में कथित तौर पर मुस्लिम रोजेदार को एक चपाती खाने को मजबूर करने की घटना को बुधवार को गलत बताया।पिछले हफ्ते हुई इस कथित घटना पर जब उनसे टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि यह गलत है।ऐसी खबर है कि शिवसेना सांसदों का एक समूह महाराष्ट्र का खाना नहीं परोसे जाने से नाराज था। उन्होंने कथित रूप से एक खान-पान पर्यवेक्षक जो रोजे से था, उसे एक चपाती खाने को मजबूर किया।इस कथित घटना को लेकर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। (भाषा)