शेख हसीना को इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (17:01 IST)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लोकतंत्र और बहुलवाद को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष के प्रतिष्ठित इंदिरा गाँधी शांति, निशस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार के लिए चुना गया है।इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्रस्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में एक अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के नाम को आज मंजूरी दी।ट्रस्ट ने कहा है कि 62 वर्षीय शेख हसीना को लोकतंत्र और बहुलतावाद को बढ़ावा देने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय किया गया है।वह गरीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध हैं और सतत और समावेशी विकास के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक न्याय को सुनिश्चित किया है। शांति के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता रही है।