Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संतों का शाही स्नान, शिवरात्रि की धूम

करीब 55 लाख लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी

हमें फॉलो करें संतों का शाही स्नान, शिवरात्रि की धूम
हरिद्वार , शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010 (23:03 IST)
मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर, गुजरात के सोमनाथ और काशी विश्वनाथ सहित देश के बारह ज्योतिर्लिंग और प्रमुख शिवालयों में लाखों
PTI
श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शुक्रवार को शिवरात्रि का पर्व पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया, जबकि हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आज पहले शाही स्नान में विभिन्न अखाड़ों के साधु-संन्यासियों समेत करीब 55 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई।


हरिद्वार में आज शिवरात्रि के अवसर पर सबसे पहले जूना अखाड़े के संन्यासियों ने शाही स्नान किया। जूना अखाड़े के साथ अग्नि अखाड़े और आवाह्न अखाड़े के संत भी थे।

मेला अधिकारी आनंद वर्धन के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में दिन भर में तकरीबन 55 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करके शिवालयों में जलाभिषेक किया।

देर शाम मेला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 250 भूले-भटके लोगों को आज उनके परिजनों से मिलाया गया और छह लोगों को डूबने से बचाया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान विभिन्न राज्यों के राज्य परिवहन निगम की 785 अतिरिक्त बसें चलाई गई है और 12 विशेष ट्रेन भी चलाई गई हैं।

हरिद्वार में शाही स्नान के लिए मेला प्रशासन ने करीब 130 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हरकी पौडी को रैपिड एक्शन फोर्स के हवाले कर दिया गया है।

वाराणसी में वर्षा के कारण विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ अन्य सालों की तुलना में कम रही। भगवान के दरबार में पहुँचे भक्तों ने काशी विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंगम की बेल पत्र, मदार के पत्तों और फूल मालाओं से पूजा की। भक्तों ने काशी विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक एवं रुद्राभिषेक किया।

इस बीच उत्तरप्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के चरगदिया पुल के पास आज महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक कर गाँव लौट रहे कावड़ियों से भरे एक टैम्पो के पलट जाने से एक कावड़िए की मृत्यु हो गई, जबकि पाँच अन्य घायल हो गए।

महाशिवरात्रि के अवसर पर गुजरात में जूनागढ़ के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का ताँता तड़के से ही लग गया। सुबह मंदिर में दर्शन करने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल भी शामिल थे।

webdunia
PTI
भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर मध्यप्रदेश की जीवनरेखा नर्मदा नदी में होशंगाबाद, महेश्वर एवं ओंकारेश्वर में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के साथ ही उज्जैन के महाकाल एवं ओंकारेश्वर स्थित ज्योर्तिलिंग की आज हजारों दर्शनार्थियों ने पूजा-अर्चना की।

बिहार के प्रसिद्ध शिवालयों और झारखंड के विख्यात ज्योतिर्लिंग वैद्यनाथ धाम में भी आज सुबह से श्रद्धालुओं का ताँता लग गया। बिहार में मोतिहारी के निकट अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए जिले एवं आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। राजस्थान के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं में सुबह से ही शिवजी की पूजा-अर्चना की। शिवरात्रि के अवसर पर कई मन्दिरों में शिव आधारित झाकियाँ भी सजाई गईं

अगले दो शाही स्नान 15 मार्च और 14 अप्रैल को क्रमश: सोमवती अमावस्या और बैसाखी पर होंगे। महाकुम्भ में 300 से अधिक स्नान घाट हैं। 117 घाट हरिद्वार में हैं, जबकि लगभग 200 घाट ऋषिकेश में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi