Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद में लाया जाएगा अपहरणरोधी संशोधन विधेयक

Advertiesment
हमें फॉलो करें संसद
नई दिल्ली , रविवार, 3 अगस्त 2014 (15:22 IST)
FILE
नई दिल्ली। कंधार अपहरण के लगभग 15 साल बाद अब जल्द ही संसद में एक अपहरणरोधी संशोधन विधेयक लाया जाएगा जिसमें अपहरणकर्ताओं को मौत की सजा के प्रावधान के साथ-साथ सुरक्षाबलों को यह अधिकार दिए जाने की बात है कि वे मिसाइल के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकने वाले विमान को मार गिराएं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी बहुप्रतीक्षित अपहरणरोधी (संशोधन) विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए कानून और न्याय मंत्रालय में अपने समकक्षों से बात कर रहे हैं।

वर्ष 1982 के कानून को संशोधित करने वाले इस विधेयक को मार्च 2010 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने सहमति दी थी।

इसके बाद इस विधेयक को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल अगस्त 2010 में राज्यसभा में लाए थे और इसे यातायात, पर्यटन और संस्कृति की स्थायी समिति को सौंप दिया गया था।

इस समिति ने अपनी रिपोर्ट उस साल अक्टूबर में सौंप दी थी, लेकिन उस दिन के बाद से यह विधेयक आगे नहीं बढ़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi