सांसद बनेंगे मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती भी अब राजनीति में अपने जौहर दिखाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा के लिए नामित कर सकती है।
पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार मिथुन उन पांच नामों में शामिल है, जिन्हें पश्चिम बंगाल से नामित किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी बंगाल से पांच राज्यसभा सदस्य हैं, उनमें से एक मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मिथुन चक्रवर्ती को नामित किया जा सकता है। बनर्जी ने सोशल मिडिया पेज पर बताया कि मिथुन को मनोनीत करने पर हमें गर्व है। मिथुन ने अपनी समाजसेवा और कार्यों से देश की संस्कृति को बढ़ावा दिया है।कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के पिछले दो उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किए गए चक्रवर्ती के टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से बेहद दोस्ताना संबंध हैं। टीएमसी ने राज्यसभा के लिए अपने अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी नहीं की है।