Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सियाचिन ग्लेशियर जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

हमें फॉलो करें सियाचिन ग्लेशियर जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली , मंगलवार, 26 अगस्त 2014 (00:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के लद्दाख के लेह जिले की यात्रा के दौरान 12 जुलाई को सियाचिन ग्लेशियर जा सकते है। उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह ने दुनिया के सबसे उंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन का दौरा 2005 में किया था और इस क्षेत्र को शांति के पर्वत में बदलने की इच्छा व्यक्त की थी।
FILE

सेना सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री लद्दाख के लेह और करगिल जिले के दौरे के दौरान मंगलवार को सियाचिन ग्लेशियर जा सकते हैं। लद्दाख में उनका बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख दलवीर सिंह सुहाग भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री वहां सेना के जवानों से भी बातचीत कर सकते हैं।

क्यों खास है सियाचिन ग्लेशियर में खास...


शून्य से कम तापमान वाले सियाचिन ग्लेसियर क्षेत्र में 3000 सैनिक तैनात हैं। इस क्षेत्र में अधिकांश चौकियां 16 हजार फुट की उंचाई से अधिक जगहों पर स्थित है और इसमें बाना चौकी 22 हजार फुट पर अवस्थित है।

76 किलोमीटर लम्बे ग्लेसियर के चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में 1984 के बाद से 860 भारतीयों की जानें गई है जिनमें से अधिकांश प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण हुई।

पाकिस्तान की ओर से इस क्षेत्र के विसैन्यीकरण की बात की जा रही है क्योंकि वह इस क्षेत्र में लाभ की स्थिति में नहीं है। वहीं सेना प्रमुख इसे सामरिक महत्व का क्षेत्र बताते रहे हैं। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi