श्रीनगर। लगता है पाकिस्तानी सेना सीमाओं पर पिछले 14 सालों से जारी सीजफायर को खत्म करने पर उतारू है। तभी तो उसने शनिवार को फिर पुंछ सेक्टर में कई इलाकों में भीषण गोलों की बरसात कर भारतीय पक्ष को करारा जवाब देने पर मजबूर कर दिया। पाक सेना की गोलाबारी से इस ओर कई नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दर्जनों मवेशियों के मारे जाने की खबर भी है। भारतीय पक्ष की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को जबरदस्त क्षति पहुंचाए जाने का दावा किया जा रहा है।
दो दिन पहले ही भारत ने एक नागरिक की मौत के बाद पाकिस्तान के पांच सैनिकों को मार गिराया था, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं है। देर रात से जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर का उल्लंघन जारी है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर आज सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और 82 एमएम तथा 120 एमएम मोर्टार दागे। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में भारत के कई नागरिक जख्मी हो गए हैं। पाकिस्तान ने पुंछ जिले में एलओसी पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे जिसका भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना मजबूती से और प्रभावी तरीके से गोलाबारी का जवाब दे रही है। दोनों सेक्टरों में गोलाबारी अभी चल रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ सेक्टर में कस्बा शाहपुर बेल्ट में एक महिला के घर के समीप मोर्टार के गोले में विस्फोट हो गया जिससे महिला घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना रिहायशी इलाकों और गांवों को मोर्टार बम से निशाना बना रही है और मोर्टार के गोले सीमा से काफी अंदरूनी क्षेत्रों में गिर रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि भारतीय सेना की गोलीबारी में उसके दो गांववाले घायल हो गए हैं।
एक जून को पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ जिले में एलओसी पर अग्रिम इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी जिसमें एक नागरिक मारा गया और बीएसएफ जवान समेत चार अन्य घायल हो गए थे। भारतीय सेना ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था। नौशेरा और कृष्णाघाटी सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने और कुछ अन्यों के घायल होने की खबर थी।