Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीमा पर चीनी सेना ने की फिर से घुसपैठ

-सुरेश एस डुग्गर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एलओसी
FILE
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक ओर अगर पाक सेना ने जम्मू क्षेत्र में इंटरनेशनल बार्डर पर भीषण गोलीबारी कर माहौल को दहशतजदा बना दिया है तो दूसरी ओर चीन सेना लद्दाख सेक्टर में घुसपैठ करने से बाज नहीं आ रही है।

पाक गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया और घायल हुए 8 लोगों में 4 गांववासी भी हैं। संघर्ष विराम उल्लंघन के एक बड़े मामले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू सीमा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी भारतीय चौकी पर बुधवार को भारी गोलीबारी की, जिससे बीएसएफ के 5 जवान घायल हो गए।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के आरएस पुरा में अरनिया अग्रिम इलाके में पित्तल सीमा चौकी पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने करीब 11.15 बजे बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि साढ़े ग्यारह बजे तक भारी गोलीबारी में 5 बीएसएफ कर्मी घायल हो गए। बाद में एक जवान की मौत हो गई। गोलीबारी से 4 गांववासी भी जख्मी हुए हैं।

सीमा पर पहरा दे रहे बीएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद इलाके में गोलीबारी जारी है। बीएसएफ के घायल जवानों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पाक रेंजर्स ने केवल संघर्ष विराम का उल्लंघन ही नहीं किया बल्कि बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। सीमा की सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने पॉजिशन ली और प्रभावी जवाबी फायरिंग की।

गोलीबारी में घायल हुए बीएसएफ के जवान की बुधवार को जम्मू के अस्पताल में मौत हो गई। तीन घायल जवानों और अन्य जख्मी सीमावासियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जुलाई में पाकिस्तान ने तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। एक जुलाई को पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान के सैनिकों ने ऑटोमेटिक और छोटे हथियारों से भारतीय सीमा चौकियों पर फायरिंग की थी।

जून में पाकिस्तान ने एलओसी से लगे इलाकों और जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा में पांच बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। एलओसी पर दोनों देशों ने सेना तैनात कर रखी है। भारत से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान तैनात हैं जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान के रेंजर्स तैनात हैं। दूसरी ओर चीन की सेना द्वारा सीमा पार कर भारत की सीमा में घुसने का मामला सामने आया है।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रैगन भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भले ही दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने की बात कह रहे हों, पर चीन की सेना अपने अलग ही मंसूबों को अंजाम देने में लगी हुई है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है।

मंगलवार को लद्दाख के दमचोक सेक्टर में दो वाहनों में सवार होकर चीन की सेना के जवानों ने एलओसी को क्रास किया। भारत के जवानों के साथ इनकी बहसबाजी भी हुई। विवाद का अंत तब हुआ, जब दोनों ने एक-दूसरे को सीमा का उल्लंघन किए जाने को आगाह किया।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दोनों सेना के बीच विवाद तब सामने आया, जब मंगलवार को तड़के 5.10 बजे चीन की ओर से दो वाहन भारत की सीमा में दाखिल हो गए। चीन की ओर से सीमा का उल्लंघन करके भारत की सीमा में दाखिल होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। चीन अक्सर इस तरह की नापाक हरकतें करता आया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi