Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुनंदा-शशि थरूर में झगड़ा हुआ था!

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुनंदा-शशि थरूर में झगड़ा हुआ था!
नई दिल्ली , रविवार, 19 जनवरी 2014 (09:45 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का 15 जनवरी को दिल्ली से तिरुवनंतपुरम आते समय फ्लाइट में अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर थरूर से झगड़ा हुआ था।
FILE

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार दोनों में विमान में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर रोते हुए देखा गया था। इस झगड़े को विमान में सवार दूसरे यात्रियों ने भी देखा था।

घटना के दो दिन बाद ही सुनंदा की दिल्ली की लीला होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में उनकी मौत को अप्राकृतिक माना गया है।

क्यों झगड़े थे शशि और सुनंदा...


पाक पत्रकार मेहर तरार के कारण सुनंदा और शशि थरूर के बीच तनाव चरम पर था। माना जा रहा है कि इसी बात पर दोनों में जमकर तकरार हुई।
webdunia
FILE

सुनंदा ने न केवल शशि और मेहर के संबंधों पर सवाल उठाए थे बल्कि उन्हें आईएसआई का एजेंट भी करार दिया था।

शशि के दबाव में गुरुवार को सुनंदा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि वह अपने ‘वैवाहिक जीवन में खुश’ हैं, लेकिन ‘कुछ अनधिकृत ट्वीट्स’ को लेकर परेशान हैं।

मेहर से चल रही थी सुनंदा की तकरार...


मेहर पर सुनंदा ने आरोप लगाया था कि जब वह इलाज के लिए गई थीं, तब तरार ने उनके पति का पीछा’ किया और उनकी शादी तोड़ने की कोशिश की।

उन्होंने यह भी कहा था कि वह शशि थरूर के कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर उनसे तलाक लेने के बारे में सोच रही हैं, क्योंकि शशि थरूर से मेहर तरार आजीवन संबंध चाहती हैं।

15 जनवरी से ही ट्विटर पर सुनंदा और मेहर में वाक युद्ध शुरू हो गया था। सुनंदा ने मेहर को ट्वीट किए और फिर थरूर के स्पष्टीकरण का खंडन किया कि अकाउंट हैक नहीं हुआ था।

इधर, सुनंदा और मेहर के बीच कई ट्वीट हुए। मेहर का अखिरी ट्वीट था, ‘..इसे कहते हैं अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियां..’।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi