स्वतंत्रता के साठ वर्ष के अवसर पर भारत और पाकिस्तान की अटारी-वाघा सीमा पर एक दिन के बजाय दो दिनों तक खुशी की लहर दौड़ती है। 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को भी धूमधाम से जश्न मनाया जाता है।
इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाघा सीमा का खास आकर्षण भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों, बॉलीवुड और पाक सिनेमा जगत की नामचीन शख्सियतों और दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों का जमावड़ा होगा।
इस जमावड़े में शाहरुख खान, जूही चावला, एआर रहमान, राहत फतेह अली, आतिफ असलम और वसीम अकरम जैसी शख्सियतें नजर आएँगी, जो भारत और पाक की आजादी की खुशी में प्रस्तुति देंगी। इस संगीतात्मक शाम का आयोजन ‘रूट्स टू रूट’ नामक एक गैरसरकारी संस्था के सहयोग से किया जाएगा।