स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली , सोमवार, 4 अगस्त 2014 (23:53 IST)
नई दिल्ली। नेपाल की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा को संपन्न कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को स्वदेश लौट आए। पिछले 17 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस पड़ोसी देश की यह प्रथम यात्रा है।यात्रा के संपन्न होने पर जारी किए गए एक संयुक्त बयान के मुताबिक दोनों प्रधानमंत्रियों ने नेपाल-भारत के अच्छे संबंधों पर संतोष जाहिर किया जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध विस्तृत रूप से शामिल हैं जो दोनों सरकारों और नागरिकों के स्तर पर गहरी जड़ें जमाए हुए है।बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने खासतौर पर व्यापार, पारगमन, संपर्क और पनबिजली के क्षेत्रों में उप क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशने की जरूरत पर जोर दिया। संयुक्त बयान के मुताबिक वे 1950 की शांति एवं मैत्री संधि और अन्य द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा करने के लिए भी राजी हुए।मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव और प्रधानमंत्री सुशील कोइराला सहित शीर्ष नेपाली नेतृत्व से मुलाकात की। मोदी ने नेपाल की संविधान सभा को भी संबोधित किया और इसके अध्यक्ष सुभाष चंद्र नेमबांग तथा सीपीएन माओवादी नेता प्रचंड से भी मुलाकात की। (भाषा)