Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बिगाड़ी 'भाषा की सेहत'

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बिगाड़ी 'भाषा की सेहत'
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (18:22 IST)
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार के ‍नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लेकर लोगों ने 'गड़े मुर्दे' उखाड़ लिए हैं। दरअसल, मनसुख के 2013 के 2 ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने अंग्रेजी की स्पेलिंग ही गलत लिख दी। दूसरे शब्दों में कहें तो उन्होंने भाषा की ही 'सेहत' खराब कर दी। 
 
49 वर्षीय मंडाविया गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें मोदी ने डॉ. हर्षवर्धन के स्थान पर स्वास्थ्य मंत्री बनाया है। मंडाविया के स्वास्थ्य मंत्री बनते ही गूगल पर उनके परिवार, निर्वाचन क्षेत्र, शिक्षा और बायोडेटा की खोज शुरू हो गई। यहां तक कि उनके कुछ पुराने ट्‍वीट्‍स में उनके द्वारा लिखी गई अंग्रेजी को लेकर उनका मजाक बनाया गया। 
 
वायरल मैसेज के मुताबिक मंडाविया ने 15 अगस्त, 2013 को एक ट्‍वीट किया था, जिसमें उन्होंने Independence day के स्थान पर indipendent day लिख दी। इसी तरह 23 जुलाई 2013 के ट्‍वीट में उन्होंने महात्मा गांधी को Father of Nation के स्थान पर Nation of Father लिख दिया। मंडाविया के अंग्रेजी भाषा ज्ञान को लेकर उनका काफी मजाक बनाया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्री पदों के लिए 'मानव संसाधन' देने वाली शिवसेना, राकांपा का शुक्रिया अदा करे भाजपा : संजय राउत