Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति निर्वाचित

Advertiesment
हमें फॉलो करें उपराष्ट्रपति मतदान हामिद अंसारी
नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 11 अगस्त 2007 (09:30 IST)
संप्रग और वामदलों के साझा प्रत्याशी हामिद अंसारी ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राजग समर्थित प्रत्याशी नजमा हेपतुल्ला को दोगुने मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज कर ली, जबकि तीसरे मोर्चे के उम्मीदवार राशिद मसूद को महज 75 मत लेकर तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।

इस पद के चुनाव में संसद के दोनों सदनों के 783 में 762 सदस्यों ने मतदान किया और सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशी ने 455 मत लेकर अपेक्षा के अनुरूप शानदार जीत दर्ज की। श्रीमती हेपतुल्ला को 222 मत प्राप्त हुए।

श्रीमती हेपतुल्ला को भाजपा के चार वोट नहीं मिल पाए। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जना कृष्णमूर्ति बीमार होने के कारण वोट डालने नहीं आ सके, जबकि धर्मेंद्र अमेरिका गए हैं। उनके अलावा भाजपा के लक्ष्मणसिंह और दारासिंह वोट डालने नहीं पहुँचे। अलबत्ता शिवसेना के वोट श्रीमती हेपतुल्ला को मिले, जिसने राष्ट्रपति के चुनाव में संप्रग प्रत्याशी को वोट दिया था, लेकिन कर्नाटक में भाजपा के समर्थन से सरकार चला रहे जनता दल (एस) के सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

कांग्रेस की ओर से अभिनेता गोविंदा वोट डालने नहीं आ सके, जबकि संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त गर्भावस्था के अंतिम समय में होने के बावजूद वोट डालने पहुँचीं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार अपने बड़े भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होकर विशेष उड़ान से वोट डालने पहुँचे।

बसपा, भाकपा और माकपा के एक-एक सांसद ने वोट नहीं डाला। मतदान न करने वालों में एक निर्दलीय और एक मनोनीत सांसद भी शामिल हैं। जद (एस) और तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक सदस्य को छोड़कर बाकी ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

जेल में बंद राजद के सांसद शाहबुद्‍दीन और राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी मतदान में हिस्सा लिया। न्यायालय की अनुमति से जो सांसद वोट डालने आए, उनमें समाजवादी पार्टी के अफजल अंसारी और भाजपा के बाबूभाई कटारा भी शामिल थे।

चुनाव में आखिरी वोट संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने डाला, जबकि पहला वोट डालने वाले लोकसभा के सांसद अशोक अर्गल थे। मतदान के पहले दो घंटे में ही 46 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे, जबकि एक बजने तक 90 प्रतिशत से अधिक सदस्य मतदान कर चुके थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी समेत तीन सदस्य व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुँचे।

प्रतिभा पाटिल ने बधाई दी : राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने डॉ. हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है। श्रीमती पाटिल ने उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद अंसारी को टेलीफोन किया और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह और संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने डॉ. अंसारी को उनके आवास पर जाकर बधाई दी।
मुझे जिम्मेदारी का अहसास है-अंसारी
धर्मनिरपेक्षक मूल्यों की जीत-मनमोहन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi