हॉथी कॉरिडोर में 10 वॉच टॉवर बनेंगे-रमेश
जलपाईगुड़ी , शनिवार, 2 अक्टूबर 2010 (12:30 IST)
हाथियों के ट्रेनों की चपेट में आने की घटनाओं के मद्देनजर पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने जिले में रेल पटरियों के पास 10 वॉच टॉवर लगाने सहित बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए सात करोड़ रुपए की एक योजना की घोषणा की है।पिछले दिनों इसी जिले में ट्रेन की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई थी।उन्होंने कहा कि 168 किलोमीटर लंबे रेल खंड में संवेदनशील स्थानों पर 10 वॉच टॉवर लगाए जाएँगे और केंद्र ने रेल विकास के लिए सात करोड़ रुपए के सहायता पैकेज की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि इस खंड में हाथियों के 44 कॉरिडोर हैं और न्यू जलपाईगुड़ी से अलीपुरद्वार स्टेशनों के बीच 10 वॉच टॉवर लगाए जाएँगे।वह शीघ्र ही रेल मंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे और उत्तरी बंगाल से गुजरने वाले हाथी कॉरिडोर से गुजरने वाली ट्रेनों की गति पर पाबंदी लगाने का अनुरोध करेंगे। (भाषा)