Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वादशी तिथि)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल द्वादशी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त- प्रदोष व्रत/रवियोग
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

नवसंवतसराम्भ एवं घट स्थापना मुहूर्त

विशेष जानकारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें नव संवत्सर चैती नवरात्र घट स्थापना
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

WD
इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 6 अप्रैल 2008 रविवार को प्रात: 9.25 मिनट पर प्रारंभ होकर 7 अप्रैल 2008 ई. सोमवार को प्रात: 6.09 मिनट पर समाप्त हो रही है। अत: जहाँ सूर्योदय 6.09 पर या इससे पहले होगा वहाँ सूर्योदय व्यापिनी प्रतिपदा के कारण नए संवत्सर का आरंभ 7 अप्रैल 2008 सोमवार को होगा।

जहाँ सूर्योदय 6.09 के बाद होगा वहाँ पहले दिन अमावस्या युक्त प्रतिपदा वाले दिन संवतसराम्भ 6 अप्रैल रविवार को होगा क्योंकि वहाँ 7 अप्रैल को प्रतिपदा सूर्योदय को स्पर्श नहीं करेगी और वह रविवार को ही समाप्त हो जाएगी।
  चैती नवरात्र घट स्थापना मुहूर्त प्रात: 9.30 से 10.45 तक शुभ है। इसके बाद दोपहर 3.30 से सूर्यास्त तक लाभ-अमृत का चौघडि़या होने से शुभ है। इसमें प्रथम मुहूर्त 9.30 से 10.45 तक वाला उत्तम है।      


इस प्रकार भारत के कुछ भाग में नव संवत्सर का आरंभ 6 और कुछ भाग में 7 अप्रैल को मनाया जाएगा। जहाँ रविवार को संवत्सर होगा वहाँ वर्षेश रवि होगा। जहाँ संवत्सर का आरंभ सोमवार को होगा वहाँ चंद्र वर्षेश होने से राजा का पद चंद्र को मिलेगा।

घट स्थापना मुहूर्
webdunia
WD
चैती नवरात्र घट स्थापना मुहूर्त सोमवार को प्रात: 9.30 से 10.45 तक शुभ है। इसके बाद दोपहर 3.30 से सूर्यास्त तक लाभ-अमृत का चौघडि़या होने से शुभ है। इसमें प्रथम मुहूर्त 9.30 से 10.45 तक वाला उत्तम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi