नवरात्रि में पढ़ें देवी दुर्गा के 108 नाम
नवदुर्गा में भक्त हर प्रकार की पूजा और विधान से मां दुर्गा को प्रसन्न करने के जतन कर रहे हैं। लेकिन अगर आप व्यस्तताओं के चलते विधिवत आराधना ना कर सकें तो मात्र 108 नाम के जाप करें इससे भी माता प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती है।
सत्यानंदस्वरुपिणी,
अनंता,
दक्षयज्ञविनाशिनी,
अपर्णा,
पाटलावती,
पट्टाम्बरपरिधाना,
कलमंजरीरंजिनी,
अमेयविक्रमा,
बहुलप्रिया,
सर्ववाहनवाहना,
निशुंभशुंभहननी,
महिषासुरमर्दिनी,
मधुकैटभहंत्री,
चंडमुंडविनाशिनी,
सर्वसुरविनाशा,
सर्वदानवघातिनी,
सर्वास्त्रधारिणी,
अनेकशस्त्रहस्ता,
अनेकास्त्रधारिणी,
कुमारी,