Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(अष्टमी तिथि)
  • तिथि- माघ कृष्ण अष्टमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-व्यापार मुहूर्त
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia

चैत्र नवरात्रि पर जानिए घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैत्र नवरात्रि पर जानिए घट स्थापना के शुभ मुहूर्त
webdunia

पं. हेमन्त रिछारिया

इस वर्ष 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ होने जा रही है। नवरात्रि के यह नौ दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना के दिन होते हैं। अनेक श्रद्धालु इन नौ दिनों में अपने घरों में घट-स्थापना कर अखण्ड ज्योति की स्थापना कर नौ दिनों का उपवास रखते हैं। आईए जानते हैं कि नवरात्रि में घट-स्थापन एवं अखण्ड ज्योति प्रज्जवलन का शुभ मुहूर्त कब है-
 
 
दिवस मुहूर्त- 
- प्रात: 6:00 (AM) से 9:30 (AM) बजे तक 
- अपरान्ह 11:00 (AM) से 12:30 (PM) बजे तक
 
सायंकालीन मुहूर्त-
 
- सायं 5:00 (PM) से 6:30 (PM) बजे तक
 
रात्रिकालीन मुहूर्त-
 
-रात्रि 8:00 (PM) से 11:00 (PM) बजे तक
 
किन लग्नों में करें घट स्थापना- देवी पूजा में शुद्ध मुहूर्त एवं सही व शास्त्रोक्त पूजन विधि का बहुत महत्त्व है। शास्त्रों में विभिन्न लग्नानुसार घट स्थापना का फल बताया गया है-
 
शुभ लग्न-
1. 1-मेष-धनलाभ 
2. 4-कर्क-सिद्धि 
3. 6-कन्या-लक्ष्मी प्राप्ति
4. 7-तुला-ऐश्वर्य प्राप्ति 
5. 8-वृश्चिक-धनलाभ 
6. 10-मकर-पुण्यप्रद
7. 11-कुम्भ-धन-समृद्धि की प्राप्ति 
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: [email protected]

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Parsi new year 2023 : पारसी नववर्ष 'नवरोज' आज, जानें इतिहास