Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्थी तिथि)
  • तिथि- कार्तिक शुक्ल चतुर्थी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त-विनायकी चतुर्थी, सूर्य षष्ठी व्रतारंभ, छठ व्र.नि.पा. प्रारंभ
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से, क्यों माना गया है नौ दिन का पर्व, पढ़ें खास जानकारी...

हमें फॉलो करें शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से, क्यों माना गया है नौ दिन का पर्व, पढ़ें खास जानकारी...
* नवरात्रि देवी दुर्गा की आराधना का पर्व
 
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवी दुर्गा की आराधना के पर्व चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक 9 दिन के होते हैं, परंतु प्रसिद्धि में चैत्र और आश्विन नवरात्रि ही मुख्य माने जाते हैं। इनमें भी देवी भक्त आश्विन नवरात्रि अधिक करते हैं। इनको यथाक्रम वासंती और शारदीय नवरात्रि कहते हैं। 
 
इनका आरंभ चैत्र और आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को होता है अत: यह प्रतिपदा 'सम्मुखी' शुभ होती है।

घटस्थापना का समय प्रात:काल है अत: उस दिन चित्रा या वैधृति रात्रि तक रहें (और रात्रि में नवरात्रों का स्थापन या आरंभ होता नहीं) तो या तो वैधृत्यादिक के आद्य 3 अंश त्यागकर चौथे अंश में करें या मध्या के समय (अभिजीत मुहूर्त में) स्थापन करें।

स्मरण रहे कि देवी का आवाहन, प्रवेशन, नित्यार्चन और विसर्जन- ये सब प्रात:काल में शुभ होते हैं अत: उचित समय का अनुपयोग न होने दें। 
नौ रात्रि से पूर्ण होता नवरात्रि : स्त्री हो या पुरुष, सबको नवरात्रि करना चाहिए। यदि कारणवश स्वयं न कर सकें तो प्रतिनिधि (पति, पत्नी, ज्येष्ठ पुत्र, सहोदर या ब्राह्मण) द्वारा कराएं। नवरात्रि 9 रात्रि पूर्ण होने से पूर्ण होता है इसलिए यदि इतना समय न मिले या सामर्थ्य न हो तो 7, 5, 3 या 1 दिन व्रत करें और व्रत में भी उपवास, अयाचित नक्त या एकभुक्त, जो बन सके यथा सामर्थ्य वही कर लें।

यदि नवरात्रि में घटस्थापना करने के बाद सूतक हो जाए तो कोई दोष नहीं, परंतु पहले हो जाए तो पूजनादि स्वयं न करें। 
 
चैत्र के नवरात्रि में शक्ति की उपासना तो प्रसिद्ध है ही़, साथ ही शक्तिधर की उपासना भी की जाती है।

उदाहरणार्थ एक ओर देवी भागवत, कालिका पुराण, मार्कंडेय पुराण, नवार्ण मंत्र के पुरश्चरण और दुर्गा पाठ की शतसहस्रायुत चंडी आदि होते हैं तो दूसरी ओर श्रीमद्भागवत, अध्यात्म रामायण, वा‍ल्मीकि रामायण, तुलसीकृत रामायण, राममंत्र-पुरश्चरण, 1, 3, 5 या 7 दिन की या 9 दिन की अखंड राम नाम ध्वनि और रामलीला आदि किए जाते हैं। यही कारण है कि ये 'देवी-नवरात्रि' और 'राम-नवरात्रि' नामों से प्रसिद्ध हैं। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्राद्ध में बहुत जरूरी है यह 4 बातें...