नवरात्रि मां दुर्गा की आराधना का पावन पर्व है, जिसे सभी बड़े ही तन्मयता और उत्सुकता से मनाते हैं। नवरात्रि के इन नौ दिनों में कई मान्यताएं और परंपराएं प्रचलित हैं, जिन्हें हमारे बुजुर्गों ने हमें सिखाया है।
आइए जानें नवरात्रि के नौ दिनों में ऐसा क्या करें कि जीवन में कुछ भी अनिष्ट ना हो और माता की कृपा हम पर बरसती रहें।
नवरात्रि में क्या करें :-
* प्रतिदिन मंदिर जाना।
* देवी को जल अर्पित करना।
* नंगे पैर रहना।
* जवारे रखना।
* नौ दिनों तक व्रत रखना।
* माता की अखंड ज्योति जलाना।
* नौ दिनों तक देवी का विशेष श्रृंगार करना।
* कन्या भोजन कराना।
* अष्टमी-नवमी पर विशेष पूजा करना।