Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(कालभैरव अष्टमी)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्त-श्री कालभैरव अष्टमी/ सत्य सांईं जन्म.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

नवरात्रि में अगर आप जवारे बो रहे हैं तो जान सकते हैं अपना भविष्य

हमें फॉलो करें नवरात्रि में अगर आप जवारे बो रहे हैं तो जान सकते हैं अपना भविष्य
नवरात्रि में बोए जवारे भी बता सकते हैं आपका भविष्य 
 
नवरात्रि का शुभारंभ 10 अक्टूबर से हो रहा है। इन दिनों अगर आप जौ यानी जवारे बोते हैं तो आपको जानकर अचरज होगा कि यह जवारे आपके भविष्य का संकेत भी देते हैं। 
 
अगर अंकुरित जौ का रंग नीचे से आधा पीला और ऊपर से आधा हरा है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके आने वाले साल का आधा समय ठीक नहीं रहेगा लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा। 
 
यदि जौ नीचे से आधा हरा है और ऊपर से आधा पीला तो इसका मतलब यह है कि आपके साल का शुरूआती समय ठीक से बीतेगा लेकिन बाद में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 
 
जौ सफेद या हरे रंग में उग रहा है तो यह अत्यंत शुभ संकेत है। अगर ऐसा है तो मान लीजिए कि आपकी पूजा सफल हो गई है और आने वाले समय में खुशियों के दरवाजे खुल जाएंगे। जौ अगर सूखी और पीली होकर झरने लगे तो यह अशुभ संकेत है। ऐसे में आप मां दुर्गा से अपने कष्टों और परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें। नवरात्रि की अंतिम तिथि को नवग्रह के नाम से 108 बार हवन में आहुति दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपकी राशि की देवी कौन सी है यह जानकर ही करें आराधना तब ही पूजा का फल मिलेगा