Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(बैकुंठ चतुर्दशी)
  • तिथि- कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी/चतुर्दशी-(क्षय)
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-बैकुंठ चतुर्दशी/पंचक समाप्त/मूल समाप्त
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

Shardiya Navratri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि 2024 की तिथियां जानें

इस बार 10 दिन होगी मां दुर्गा की आराधना

हमें फॉलो करें Shardiya Navratri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि 2024 की तिथियां जानें

WD Feature Desk

, बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (16:47 IST)
Highlights  
शारदीय नवरात्रि कब से है।
2024 में कब शुरू होगा नवरात्रि पर्व।
शारदीय नवरात्रि में देवी पूज‍न की तिथियां जानें।

 
Sharadiya Navratri 2024: वर्ष 2024 में शारदीय नवरात्रि का पर्व 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व 10 दिनों का रहेगा तथा 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी और 12 अक्टूबर को दुर्गा नवमी और दशहरा/ विजयादशमी का पर्व भी मनाया जाएगा। मान्यतानुसार इस बार मां दुर्गा की सवारी डोली है, यानि कि वर्ष 2024 में देवी नवदुर्गा डोली पर सवार होकर आएंगी, अत: ज्योतिष की मानें तो यह एक अशुभ संकेत माना जा रहा है, जो कि दुनिया में प्राकृतिक आपदा, महामारी और अस्थिरता का संकेत भी समझा जा सकता है। 
 
आइए जानते हैं यहां शारदीय नवरात्रि के 10 दिनों की प्रमुख तिथियां : 
 
Shardiya Navratri Tithi 2024: शारदीय नवरात्रि तिथियां 

दिनांक वार दिन तिथि देवी
03 अक्टूबर बृहस्पतिवार पहला दिन नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि मां शैलपुत्री पूजा
04 अक्टूबर  शुक्रवार  दूसरा दिन द्वितीय तिथि मां ब्रह्मचारिणी पूजा
05 अक्टूबर शनिवार तीसरा दिन तृतीया तिथि मां चंद्रघंटा पूजा
06 अक्टूबर रविवार चौथा दिन चतुर्थी तिथि मां चंद्रघंटा
07 अक्टूबर सोमवार पांचवां दिन पंचमी तिथि मां कूष्मांडा पूजा/ उपांग ललिता व्रत
08 अक्टूबर मंगलवार छठा दिन पंचमी तिथि मां स्कंद पूजा
09 अक्टूबर  बुधवार सातवां दिन षष्ठी तिथि मां कात्यायनी पूजा
10 अक्टूबर बृहस्पतिवार आठवां दिन सप्तमी तिथि मां कालरात्रि पूजा
11 अक्टूबर शुक्रवार नौवां दिन अष्टमी/नवमी तिथि मां महागौरी/ महानवमी पूजा, जवारे विसर्जन
12 अक्टूबर शनिवार दसवां दिन नवमी तिथि  नवमी/दशहरा
 
विजयादशमी 2024 : शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को महानवमी पूजन के साथ ही नवरात्रि पर्व का समापन तथा बुराई पर जीत का पर्व दशहरा या विजयादशमी मनाया जाएगा।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।


webdunia
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Samsaptak yog : गुरु और शुक्र के संयोग से समसप्तक राजयोग के चलते इन 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ