Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए क्यों है खास सचिन की पसंद BMW i8...

ऑटो एक्सपो, ग़्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए क्यों है खास सचिन की पसंद BMW i8...
ऑटो एक्सपो में पहले दिन की शो स्टॉपर रही बीएमडब्ल्यू की हाईब्रिड कार BMW i8, सचिन तेंडुलकर ने इस कार को भारत में लांच किया और कहना गलत नहीं होगा कि इस कार का आकर्षण सचिन की वजह से अधिक बढ़ गया

S. Sisodiya
WD

तो आइए जानते हैं कि क्या खास है इस कार में: BMW i8 का इंजन ट्विन पावर टर्बो 1.5 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 231hp की पावर देता है। BMW i8 4.4 sec में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड में पकड़ लेती है। हांलाकि बैटरी से चलने के दौरान इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की होती है। कंपनी का कहना है कि यह कार अगले साल तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।


यह कार स्पोर्ट्स कार की श्रेणी में आती है। इसमें इलेक्ट्रिक पावर के साथ बेहतर लुक और लग्जरी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह एक फ्यूअल एफिसिएंट कार है जो कम से कम कार्बन डाई आक्साइड निकालती है। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर और कीमत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन इलेक्ट्रिक वर्जन के चलते भारत में आने के बाद इस कार को अच्छा रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi