ऑटो एक्सपो 2014 : टोयोटो की कोरोला ऑल्टिस नए अवतार में
ऑटो एक्सपो में टोयोटा किर्लोस्कर ने कोरोला ऑल्टिस का नया मॉडल पेश किया। कंपनी के अनुसार स्टाइलिश, लक्जरियस और आरामदायक है।
टोयोटा की इस 11वीं कार ऑल्टिस में एडवांस और डायनॉमिक और लक्जीरियस इंटीरियर दिया गया है। इसकी बुकिंग ऑटो एक्सपो में शुरू कर दी गई और मई 2014 से यह बाजार में उपलब्ध होगी।
अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स टोयोटा...
टोयोटा ऑल्टिस डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में पेश की गई है। इसके फीचर्स में स्टाइलिश ग्रिल, एलईडी हैडलैम्प्स, नए 16 इंच के एलॉय व्हील्स इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं।