Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑटो एक्सपो 2014 : टोयोटो की कोरोला ऑल्टिस नए अवतार में

हमें फॉलो करें ऑटो एक्सपो 2014 : टोयोटो की कोरोला ऑल्टिस नए अवतार में
ऑटो एक्सपो में टोयोटा किर्लोस्कर ने कोरोला ऑल्टिस का नया मॉडल पेश किया। कंपनी के अनुसार स्टाइलिश, लक्जरियस और आरामदायक है।

PR

टोयोटा की इस 11वीं कार ऑल्टिस में एडवांस और डायनॉमिक और लक्जीरियस इंटीरियर दिया गया है। इसकी बुकिंग ऑटो एक्सपो में शुरू कर दी गई और मई 2014 से यह बाजार में उपलब्ध होगी।

अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स टोयोटा...


टोयोटा ऑल्टिस डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में पेश की गई है। इसके फीचर्स में स्टाइलिश ग्रिल, एलईडी हैडलैम्प्स, नए 16 इंच के एलॉय व्हील्स इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं।

webdunia
PR

नई स्टाइलिश कार में 7 इंच का टच स्क्रीन लगा है। वॉइस कमांड ऑडियो कैपेबल और इसके अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ, नेवीगेशन, बैक कैमरा जैसे फीचर्स इसमें मौजूद है। कार का व्हील बेस 2600 एमएम से बढ़ाकर 2700 कर दिया गया है। इससे अंदर की सीटों के लिए ज्यादा जगह मिल गई है। पीछे बैठने वालों को ज्यादा लेगरूम मिलेगा। रियर सीट लेगरूम लगभग 100 एमएम बढ़ गया है। रियर सीट को आगे-पीछे किया जा सकता है।

अगले पन्ने पर, और क्या खूबियां हैं इस कार कार में...


webdunia
PR

कार में स्टाइलिश ग्रिल, 4 एलईडी क्लियरैंस लैंप, 16 इंच एलॉय व्हील, डुअल टोन कलर के इंटीरियर, साइबर कार्बन पियानो ब्लैक इंस्ट्रुमेंटल पैनल, टच स्क्रीन, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, रेन सेंसर और पेडल शिफ्ट दी गई है

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi