Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टोयोटा किर्लोस्कर की तीसरी पीढ़ी की 'प्रियस'

हमें फॉलो करें टोयोटा किर्लोस्कर की तीसरी पीढ़ी की 'प्रियस'
ND
ND
कार बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी टोयोटा मोटर की भारतीय इकाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने तीसरी पीढ़ी की नई कार प्रियस के दो मॉडलों को भारतीय बाजार में पेश की जिसकी दिल्ली में एक्सशो रूम कीमत 26.55 लाख रुपए और 27.86 लाख रुपए है। इस कार में 1.8 लीटर 27 आर एफएक्सई इंजन लगा हुआ और यह तीन ड्राईविंग मोड पावर, ईको और इलेक्ट्रिक में पेश की गई है।

कंपनी के उप प्रबंध निदेशक (विपणन) संदीप सिंह ने कहा कि प्रियस कंपनी बहुत की लोकप्रिय कार है और अब तक 15 प्रियस बेच चुकी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पर्यावरण के अनुकूल एल्टिस सीएनजी और इनोवा सीएनजी के साथ ही कैमरी हाइब्रिड भी पेश किया है।

इसके अलावा जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्सू ने कहा कि वह भारत में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 4.50 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी।

कंपनी ने 2010 की कीमतों की समीक्षा नई सूची के तहत कहा कि सेडान 3 पेट्रोल संस्करण की कीमत 26.90 लाख रुपए से बढ़ाकर 27.30 लाख रुपए कर दिया जाएगा।

इसके अलावा ऑटो उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी बाश इस वर्ष के अंत तक अनुसंधान एवं विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए इस विभाग में कार्यरत अपने कर्मचारियों की संख्या में १५ फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की। कंपनी के उपाध्यक्ष रोजर बुच ने कहा कि इस समय कंपनी की शोध एवं विकास गतिविधियों में 350 लोग काम कर रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ाकर 400 की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी बीएस चार उत्सर्जन मानकों के अनुरूप वाहनों के लिए आधुनिक डीजल फ्यूअल इंजेक्जन प्रणाली लेकर आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi