चेन्नई की वाहन कंपनी टीवीएस मोटर 200 सीसी से अधिक क्षमता की बाइक बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकती है। कंपनी दोपहिया वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की जुगत में है।
टीवीएस मोटर के अध्यक्ष (मार्केटिंग) एचएस गोइंडी ने यहाँ बताया अगर बाजार में माँग हुई तो हम 200 सीसी से अधिक क्षमता की बाइक ला सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने डीजल वैरिएंट में तिपहिया वाहन लाने की योजना बनाई है। कंपनी बांग्लादेश, मैक्सिको, पेरू और गुआंटेमाला जैसे नए बाजारों में निर्यात संभावनाएँ तलाश रही है।
गोइंडी ने बताया कि कंपनी पहले से ही 2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक इंजन खंडों में पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी वैरिएंट में मौजूद है। उन्होंने बताया कि कंपनी अर्द्ध शहरी एवं ग्रामीण इलाकों पर ध्यान केन्द्रित करेगी। (भाषा)