Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑटो एक्सपो में सितारों का जमावड़ा

हमें फॉलो करें ऑटो एक्सपो में सितारों का जमावड़ा
नई दिल्ली , गुरुवार, 7 जनवरी 2010 (00:16 IST)
FILE
ऑटो एक्सपो के पहले दिन जहाँ छोटी कारों की चमक थी, वहीं दूसरा दिन सेलिब्रिटीज के नाम रहा। दसवें ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन बॉलीवुड के सितारे शाहरुख खान र अजय देवगन के अलावा क्रिकेटर सौरव गांगुली भी दुनिया की वाहन कंपनियों के इस कारों के मेले में पहुँचे।

शाहरुख हुंदै मोटर्स के ब्रांड एम्बैसडर भी हैं। उन्होंने कंपनी की नई आई10 इलेक्ट्रिक कार तथा जेनेसिस के स्पोर्ट्स संस्करण का अनावरण किया। अजय देवगन महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टाल में गए और उन्होंने स्कार्पियो की पिक्चर बुकलेट के अलावा एसयूवी के सीमित संस्करण को लांच किया।

व्यस्तता भरे दिन दस अलग-अलग तरह के वाहनों का अनावरण किया गया। शाहरुख के ऑटो एक्सपो में पहुँचने की देर थी कि सभी कार्यक्रमों का ‘कार्यक्रम’ बिगड़ गया। हालाँकि, इसके बावजूद अन्य कंपनियाँ अपनी नई पेशकशों को दिखाने से पीछे नहीं हटीं।

जर्मनी की कार कंपनी फाक्सवैगन ने अपनी हाई एंड लग्जरी कार फायटन को प्रदर्शित किया। इस कार की कीमत 75 लाख रुपए है और यह मार्च से बाजार में उपलब्ध होगी।

बुधवार को एक और बड़ी घोषणा डिजाइनर नैनो रही। इस कार की कीमत एक करोड़ रुपए होगी, जो नैनो की कीमत से सौ गुना है। एक अन्य बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेराय इस मौके पर मौजूद थे।

डीसी डिजाइन के प्रवर्तक दिलीप छाबड़िया ने कहा कि एक करोड़ रुपए की नैनो अगले दो माह में जनता के समक्ष होगी। शुरुआत में हम एक कार बनाएँगे। यदि माँग आएगी, तो हम और कारें बनाएँगे।

इटली की कार कंपनी फिएट ने भारत में अपनी पेशकशों के संस्करण प्रदर्शित किए हैं। इनमें लीनिया, लग्जरी छोटी कार 500 तथा पुंटो शामिल हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कोलकाता की विबग्यार व्हीकल्स की दो मोटरसाइकिलों का अनावरण किया। इसके अलावा कई वाणिज्यिक वाहन विनिर्माताओं ने कई नए उत्पाद पेश किए। हिंदुजा समूह की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लीलैंड ने हाइबस को पेश किया। कंपनी ने दावा किया है कि यह देश की पहली हाइब्रिड बस है।

जर्मनी की वाहन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी बहु एक्सल लग्जरी बस पेश की है। इसकी कीमत 85 लाख रुपए है। वोल्वो ने भी अपना आधुनिक ट्रक एफएच-520 उतारा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi