दोपहिया वाहन बनाने वाली बजाज ऑटो ने नवंबर में अपने मोटरसाइकिलों की बिक्री में 84.07 फीसद बढ़कर 2,42,390 वाहनों की रही। बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 1,31,681 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
कंपनी ने बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी का श्रेय 100 सीसी की डिस्कवर डीटीएस, एसआई और पल्सर को दी। कंपनी ने इस दौरान 94,265 मोटरसाइकिलें डिस्कवर डीटीएस, एसआई की और 50,153 मोटरसाइकिलें पल्सर की बेची।
समीक्षाधीन माह में कंपनी के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 83.24 फीसद बढ़कर 2,42,648 वाहनों की रही, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 1,32,421 वाहनों की बिक्री की थी।
नवंबर, 2008 में कंपनी का निर्यात 46.18 फीसद बढ़कर 98,521 वाहनों का रहा। बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 67,397 वाहनों का निर्यात किया था। (भाषा)