2008 में 6 राज्यों का चुनाव खर्च 136.88 करोड़
कोलकाता , मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013 (19:58 IST)
कोलकाता। मध्यप्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और मिजोरम में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनावों में विभिन्न दलों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए एक अरब 36 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई थी। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर नेशनल इलेक्शन व़ॉच और लोकतांत्रिक सुधार संघ (एडीआर) ने जारी एक वक्तव्य में कहा कि इनमें शुमार पार्टियों में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भातरीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी है। इनके अलावा 15 क्षेत्रीय पार्टियां जे एंड केएनसी, जेकेएनपीपी राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (सेक्यूलर), जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी, भाकपा, माले, लेनिनवादी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, एमपीसी और इंडियन नेशनल लोकदल भी है। हालांकि भाजपा ने घोषणा की है कि छह विधानसभा चुनावों में उसने प्रचार यात्रा या अन्य मदों पर कोई धनराशि खर्च नहीं की है जबकि कांग्रेस ने 102 .56 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का खुलासा किया है।राकांपा ने चुनाव संबंधी खर्च का ब्योरा चुनाव आयोग को नहीं भेजा है। जे एंड केएनसी केवल एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है जिसने चुनावों के दौरान खर्च हुई राशि का विवरण आयोग के पास भेजा है। राष्ट्रीय पार्टियों ने विधानसभा चुनावों के दौरान कुल 182. 12 करोड़ रुपए एकत्र किए थे और इनका कुल खर्च 135.52 करोड़ रुपए था। (वार्ता)