Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनावी जंग के लिए भाजपा की व्यूह रचना

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुनावी जंग के लिए भाजपा की व्यूह रचना
नई दिल्ली , सोमवार, 28 अक्टूबर 2013 (17:19 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में उसके और कांग्रेस के बीच कुशासन बनाम सुशासन का संघर्ष होगा और शीर्ष नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अध्यक्ष राजनाथ सिंह तथा पार्टी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित सभी वरिष्ठ नेता पूरे दम खम के साथ चुनाव प्रचार करेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल की तरह देख रही पार्टी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। उसने प्रचार अभियान की रणनीति के तहत सभी वरिष्ठ नेताओं का अलग अलग कार्यक्रम बनाया है लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान की कुछ सभाओं में आडवाणी, राजनाथ सिंह और मोदी संयुक्त रूप से भी प्रचार करेंगे। मोदी की दिल्ली में केवल एक तथा मिजोरम में कोई रैली नहीं होगी।

भाजपा उपाध्यक्ष तथा केन्द्रीय चुनाव प्रबंधन, कार्यक्रम एवं समन्वय के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी ने पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि आडवाणी, सिंह, मोदी, सुषमा स्वराज, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, एम वेकैया नायडू, अरूण जेटली और नितिन गडकरी सहित सभी प्रमुख नेता पूरे दम खम के साथ सभी राज्यों में प्रचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन सभी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा राज्य इकाईयां कार्यक्रम, सभाओं और रैलियों के स्थान तय कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में आडवाणी तीन दिन 14, 19, 22 नवम्बर, सिंह चार दिन 12, 15, 17 और 19 नवम्बर, मोदी चार दिन 18, 20, 21 और 22 नवम्बर को चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। स्वराज 5, जेटली 2 और जोशी भी 2 दिन प्रचार करेंगे।

राजस्थान में आडवाणी 2 दिन 24-25 नवम्बर, सिंह 4 दिन 20, 22, 26 तथा 27 नवम्बर, मोदी 3 दिन 19, 23 और 28 नवम्बर को प्रचार करेंगे और बाकी नेता राज्य में दो-दो दिन प्रचार करेंगे। दिल्ली में सभी नेता एक-एक दिन प्रचार करेंगे। हालाकि अभी उसकी तारीख तय नहीं हुई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi