पीएम व मंत्री हदें पार कर रहे हैं-नायडू
हैदराबाद , गुरुवार, 14 नवंबर 2013 (18:45 IST)
हैदराबाद। भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रियों पर सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को अपने हाल में दिए बयानों से हतोत्साहित करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार अपनी हदें पार कर रही है।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने यहां कहा सीबीआई के एक सम्मेलन में (सोमवार को) प्रधानमंत्री ने बयान दिया था कि सीबीआई नीति संबंधी निर्णयों पर सवाल नहीं उठा सकती और वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सीबीआई और कैग को अपनी हदें पार नहीं करने को कहा था, जो कि जांच एजेंसियों को सीधी चेतावनी है कि उन्हें सरकारी निर्णयों की जांच करते समय अधिक उत्साही नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सीबीआई सम्मेलन में सीबीआई को स्वायत्त बनाने के बारे में बात करनी चाहिए था न कि उन्हें और उनके सहकर्मियों को उसे हतोत्साहित करना चाहिए था। नायडू ने कहा सीबीआई या कैग अपनी हदें पार नहीं कर रहे बल्कि प्रधानमंत्री और उनके सहकर्मी अपनी सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रही कांग्रेस नीत संप्रग सरकार अपने कुकर्मों को छुपाने की खुलेआम कोशिश कर रही है। उनका मकसद स्वतंत्र एजेंसियों को उनकी नीतियों और निर्णयों की जांच करने और उनके गलत कामों के सबूतों को ढूंढने से रोकना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुद को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचाने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री और उनकी टीम अपनी गलतियां सुधारने, दोषियों को सजा देने और एजेंसियों को अपना काम करने की इजाजत देने के बजाए केवल जांच एजेंसियों को कमजोर करने की ही कोशिश नहीं कर रही अपितु उन्हें चेतावनी देने और हतोत्साहित करने की भी कोशिश कर रही है।नायडू ने कहा कि यदि राजग की सरकार बनती है तो सीबीआई को आवश्यक स्वायत्तता दी जाएगी और संप्रग के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की जाएगी। उन्होंने तेलंगाना मामले पर कहा कि इस संबंध में केंद्र को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और संसद के शीतकालीन सत्र में (पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर) एक विधेयक लाना चाहिए। (भाषा)