'फेंकू' मामले में भाजपा ने की EC से शिकायत
नई दिल्ली , बुधवार, 20 नवंबर 2013 (14:58 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उसे चोरों की पार्टी कहे जाने तथा उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को 'फेंकू' कहकर संबोधित करने वाले कांग्रेस प्रायोजित एक विज्ञापन को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए निर्वाचन आयोग से दोनों मामलों की अलग-अलग शिकायत की है।भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर और महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को यहां निर्वाचन आयोग जाकर इन दोनों मामलों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांधी ने छत्तीसगढ़ में 16 नवम्बर को एक रैली में भाजपा को 'चोरों की पार्टी' बताते हुए कहा था कि इस पार्टी ने राज्य के संसाधनों को लूटा है। भाजपा ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।भाजपा उपाध्यक्ष ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से दिए जा रहे एक विज्ञापन में मोदी के बारे में भद्दी टिप्पणी की गई है और उनका मजाक उड़ाया गया है। इस विज्ञापन में मोदी के लिए कथित रूप से 'फेंकू' शब्द का इस्तेमाल किया गया है।नकवी ने कहा कि इस विज्ञापन में कही गई बातें निराधार और तथ्यहीन है। इनका उद्देश्य भाजपा तथा मोदी की छवि को धूमिल करना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और पार्टी ने आयोग से कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि मोदी तथा भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के इशारे पर देश और विदेश में साजिशों का सिंडिकेट काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मैदान में जंग हार चुकी है और इसलिए पिटे हुए मोहरों की मदद से पीछे से वार कर रही है। हताशा में वह मोदी के लिए अर्मयादित टिप्पणी कर रही है। (वार्ता)