Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनिया गांधी ने दिया करोड़ों का 'तोहफा'

हमें फॉलो करें सोनिया गांधी ने दिया करोड़ों का 'तोहफा'
रायबरेली , सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (21:49 IST)
FILE
रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के संक्षिप्त दौरे के दौरान सड़कों, एफएम रेडियो स्टेशन, कई बैंक शाखाओं और नई रेल पटरी बिछाने जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर लोगों को करोड़ों का तोहफा दिया।

आज सुबह दिल्ली से फुर्सतगंज हवाई अड्डे पहुंचीं सोनिया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अनेक गांवों को जोड़ने के लिए 50 से अधिक सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया तथा राही विकासखंड के सराय मुगला गांव में आयोजित एक समारोह में एक पेयजल शुद्धीकरण संयंत्र का उद्घाटन किया।

उन्होंने अमावा में आकाशवाणी परिसर में एफएम रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया जो 102.8 मेगाहर्टज पर उपलब्ध होगा और रायबरेली के लोगों को सूचनाएं तथा मनोरंजन उपलब्ध कराएगा।

सोनिया ने इस मौके पर हरचन्दपुर विकासखंड के कठवारा गांव में आयोजित एक समारोह में अपने क्षेत्र में खुलीं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की 13 शाखाओं का उद्घाटन किया।

वापस दिल्ली जाने से पहले अपने अंतिम कार्यक्रम में उन्होंने रायबरेली-महाराजगंज- अकबरगंज के बीच बिछने वाली नई रेललाइन का भी शिलान्यास किया। यह लाइन रायबरेली की महाराजगंज तहसील को पहली बार रेलवे के नक्शे पर लाएगी। इसके अलावा, रायबरेली को सबसे छोटे रेलमार्ग से फैजाबाद से भी जोड़ देगी।

अपने चार घंटे के दौरे के दौरान सेानिया ने न तो मीडिया से बात की और न ही किसी जनसभा को संबोधित किया। कुछ जगहों पर उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से बातचीत जरूर की और उनकी समस्याएं सुनीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi