Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र विधानसभा चुनाव : ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह

हमें फॉलो करें मप्र विधानसभा चुनाव : ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह
- वेबदुनिया प्रतिनिधि

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2013 के लिए इंदौर के कई विधानसभा क्षेत्रों में खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में मतदान के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। राऊ विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखी जा सकती है।

WD
WD

इन मतदाताओं में महिलाएं भी अपने प्रजातांत्रिक अधिकार को ले कर बेहद उत्साहित हैं और भारी संख्या में देखी जा सकती हैं।

webdunia
WD

राऊ के शहरी क्षेत्र से जुड़े इलाकों में भी कमोबेश यही नजारा देखने को मिल रहा है। भाजपा के उम्मीदवार जीतू जिराती ने कहा कि वे इतनी बड़ी तादाद में मतदान के लिए आए लोगों को देखकर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

अगले पन्ने पर, संवेदनशील क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा...


webdunia
WD

चुनाव आयोग और प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुरजोर कोशिश में लगा है। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर मोबाइल नहीं ले जाने देने पर लोग बीएलओ तथा सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखे जा रहे हैं। प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से मोबाइल ले जाने पर बंदिश लगा दी गई है।

webdunia
WD

पूरे क्षेत्र में कड़ी पुलिस सुरक्षा और सीआरपीएफ की कंपनियां सुरक्षा संभाल रही हैं। जिलाधीश और आला पुलिस अधिकारी भी सतत संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम का जायजा ले रहे है।

webdunia
WD

महू क्षेत्र में भी मतदाताओं में जोश देखा जा सकता है। इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के अंतरसिंह दरबार डटे हैं। कड़े मुकाबले के कारण इस क्षेत्र को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi