Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया लापता विमान के संभावित मलबे तक पहुंचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशियाई जहाज
पर्थ-कुआलालंपुर , सोमवार, 24 मार्च 2014 (20:29 IST)
FILE
पर्थ-कुआलालंपुर। ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का एक पोत दक्षिणी हिंद महासागर के सुदूर हिस्से में देखी गई उन वस्तुओं के निकट पहुंच गया है, जिनके बारे में कहा गया है कि वो लापता मलेशियाई जेटलाइनर का मलबा हो सकता है। अभी तक लापता विमान के बारे में कयास ही लगाए जा रहे हैं, कोई भी ठोस जवाब अब तक नहीं मिल सका है कि लापता विमान के यात्री जिंदा भी हैं या नहीं?

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बताया कि बहुराष्ट्रीय खोज अभियान के 17वें दिन पर्थ के दक्षिण पश्चिम में करीब 2500 किलोमीटर की दूरी पर ऑस्ट्रेलियाई पी3 ओरियन विमान को ये वस्तुएं नजर आईं। एबॉट ने संसद में कहा कि पहली वस्तु भूरी या हरी तथा वृताकार थी जबकि दूसरी वस्तु नारंगी तथा आयताकार थी। ऑस्ट्रेलियाई पी-3 ओरियन विमान ने इन वस्तुओं का पता लगाया।

उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि ये वस्तुएं मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 370 से संबंधित हैं या समुद्र में बहता कचरा। इससे पहले इसी इलाके में चीन के इलूशिन-76 विमान ने ‘सफेद और चौकोर’ वस्तुओं का पता लगाया था।
ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का जहाज एचएमएएस सक्सेस उस इलाके में है तथा इन वस्तुओं का हासिल करने का प्रयास कर रहा है।

एबॉट ने कहा कि अमेरिकी नौसेना का वोसेडियोन, रॉयल ऑस्ट्रेलियन ओरियन और जापानी ओरियन विमान इस इलाके में पहुंच रहे हैं। चीन का आइसब्रेकर जूए लोंग पोत भी इस इलाके में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं फिर कहता हूं..कि हम नहीं जानते कि इनमें से कोई भी चीज एम एच 370 से संबद्ध है या नहीं..यह समुद्री कचरा भी हो सकता है।

उधर, अमेरिकी नौसेना ने प्रशांत महासागर में मौजूद अपने बेड़े को आदेश दिया है कि उस इलाके में उच्च तकनीक वाले ब्लैक बॉक्स लोकेटर को भेजा जाए, जहां लापता विमान की तलाश की जा रही है। मलेशिया के रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि दो अज्ञात नारंगी वस्तुएं और एक सफेद ड्रम नजर आए लेकिन उनके बारे में कोई ब्यौरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि बोइंग 777-2000 के लिए खोज जारी रहेगी। अबतक 18500 वर्ग नौटिकल मील क्षेत्र में खोज अभियान चलाया गया है। एयर फ्रांस क्रैश टीम मलेशिया के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पायलट और सह पायलट के परिवारों सदस्यों समेत 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

हुसैन ने कहा, ‘जहां तक ट्रांसक्रिप्ट की बात है तो तकनीकी समिति उसे जारी करने पर गौर कर रही है।’ बीते आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के बाद यह विमान रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। विमान पर 239 लोग सवार थे जिनमें पांच भारतीय थे। कल भारत, चीन और जापान के निगरानी विमान के इस कार्य में लगने के बाद खोज अभियान और तेज हो गया। (भाषा/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi