Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन को हिंद महासागर में मिले ध्वनि संकेत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन
पर्थ , रविवार, 6 अप्रैल 2014 (08:51 IST)
FILE
पर्थ। मलेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान की खोज में जुटे चीन के एक गश्ती पोत ने आज दक्षिणी हिंद महासागर में विमान के ब्लैक बाक्स से निकलने वाला संकेत पकड़ा। यह विमान की गत एक महीने से जारी खोज में संभावित सफलता है।

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच 370 की खोज में जुटे पोत ‘हाइक्सुन 01’ को दक्षिणी हिंद महासागर में 37.5 किलोहट्र्ज प्रति सेकंड की आवृत्ति वाला सिग्नल मिला। हालांकि अभी यह साबित होना बाकी है कि क्या यह गत आठ मार्च को लापता हुए बोइंग 777.200 से संबंधित है या नहीं। इसमें पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे।

खबर में कहा गया कि हाइक्सन 01 पोत द्वारा उपयोग में लाए गए एक ब्लैक बाक्स डिटेक्टर को 25 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 101 डिग्री पूर्वी देशांतर पर संकेत मिले।

ब्लैक बाक्स फ्लाइट रिकार्डर की बैट्री 30 दिन चल सकती है जिसका मतलब यह हुआ कि ये बैट्री अगले तीन दिन में बंद हो जाएगी। ब्लैक बाक्स से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब दो घंटे पहले का ऑडियो रिकॉर्ड प्राप्त हो सकता है।

मलेशियाई नागरिक उड्डयन प्रमुख अजहरूद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा कि एमएच370 के ब्लैक बाक्स से निकलने वाली संकेत की आवृत्ति और चीन के पोत द्वारा पकड़ी गई संकेत की आवृत्ति एक जैसी है।

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने यद्यपि सतर्कता बरतते हुए कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि ये संकेत विमान से संबंधित हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi