Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलेशियाई विमान की तलाश अब चेन्नई तट तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशियन एयरलांइस
कुआलालंपुरदिल्ली , शनिवार, 15 मार्च 2014 (09:24 IST)
FILE
कुआलालंपुदिल्ली। पिछले शुक्रवार से रहस्यमयी तरीके से गायब मलेशियन एयरलांइस के एक विमान की तलाशी के लिए चलाया जा रहा अभियान आज भारत में चेन्नई तट तक पहुंच गया। कुआलालंपुर से ताजा अनुरोध के बाद भारत बंगाल की खाड़ी में तलाशी अभियान चलाने में अपना सहयोग देने के लिए तैयार हो गया है।

अधिकारियों ने कहा कि मलेशिया का अनुरोध मानते हुए भारत ने चेन्नई तट से करीब 300 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में 9,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में अपना तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

लापता विमान के बारे में आ रही विरोधाभासी खबरों से यह रहस्य और गहरा गया है कि 239 लोगों को लेकर जा रहा बोइंग एमएच 370 विमान आखिर गया कहां। एक रिपोर्ट में बताया गया कि रडार से संपर्क टूटने के बाद विमान वापस लौटा और मलेशिया के उपर से गुजरा।

एक अन्य रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि जांच अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं यह मामला समुद्री डकैती का तो नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi