Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलेशियाई विमान को बंगाल की खाड़ी में तलाश करेगी अमेरिकी सेना

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशियाई विमान
वॉशिंगटन , शनिवार, 15 मार्च 2014 (12:44 IST)
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिका ने पिछले सप्ताह लापता हुए मलेशियाई विमान को बंगाल की खाड़ी में तलाश करने के लिए अत्याधुनिक पी-8ए पोसीडन विमान को तैनात किया है।

पेंटागन के प्रवक्ता आर्मी कर्नल स्टीवन वारेन ने शुक्रवार को कहा कि पी-8 बंगाल की खाड़ी में विमान की तलाश करेगा। पी-8ए पोसीडन लंबी दूरी की समुद्री निगरानी की क्षमता रखता है। चालक दल के 9 लोग इसके अत्याधुनिक सेंसरों का संचालन करेंगे। पेंटागन भारतीय नौसेना के साथ मिलकर बचाव एवं खोज के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सहयोग कर रहा है।

वारेन ने कहा कि एक निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक यूएसएस किड अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में विमान की तलाश करेगा जबकि पी-8ए पोसीडन अधिक बड़े इलाके बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से और हिंद महासागर के उत्तरी हिस्से में तलाश करेगा।

उन्होंने कहा कि हम पी-8ए को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि इसकी क्षमताएं काफी अधिक हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि मलेशियाई सरकार जांच का नेतृत्व कर रही है और अमेरिकी हवाई सुरक्षा अधिकारी जांच को लेकर कुआलालम्पुर में मलेशियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कहा कि यह मुश्किल और असामान्य स्थिति है और हम मलेशियाई सरकार के साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि विमान में क्या हुआ, इसके संभावित परिदृश्यों की जांच की जा सके।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार स्थिति पर निकटता से नजर रख रही है और हम जांच में हर प्रकार की उचित सहायता मुहैया कराने के लिए एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय साझीदारों के संपर्क में हैं।

कार्नी ने कहा कि हम तलाशी अभियानों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। हम उपयुक्त साधन तैनात करने को लेकर हमारे अंतरराष्ट्रीय साझीदारों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। एमएच-370 विमान पिछले सप्ताह लापता हो गया था जिसमें 239 लोग सवार थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi