Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लापता मलेशियाई विमान का संदिग्ध मलबा डूब गया होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशिया लापता विमान
FILE
पर्थ/कुआलालंपुर। ऐसा लगता है कि दो हफ्ते पहले रहस्यमयी तरीके से लापता हुए मलेशियाई विमान का मलबा दक्षिण हिन्द महासागर के सुदूरवर्ती हिस्से में डूब गया होगा क्योंकि बहुराष्ट्रीय टीम उसका पता लगा पाने में नाकाम रही है। इसके साथ ही विमान को ढूंढ निकालने में सफलता मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

मलेशियाई एयरलाइंस उड़ान एमएच 370 को ढूंढने के काम में पांच टोही विमानों और एक जहाज को लगाया गया था। विमान में 239 यात्री सवार थे। दरअसल, उपग्रह से मिली तस्वीरों में पर्थ के दक्षिण पश्चिम में करीब 2,500 किलोमीटर दूर दो बड़ी वस्तुएं देखी गई थी, लेकिन वहां तलाशी में कुछ नहीं मिला।

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने पापुआ न्यू गिनी में कहा कि यह सर्वाधिक दुर्गम स्थान है जिसकी आप पृथ्वी पर कल्पना कर सकते हैं, लेकिन यदि वहां नीचे कुछ है तो हम उसे ढूंढ निकालेंगे।’

उन्होंने कहा कि फिलहाल यह सिर्फ एक कंटेनर हो सकता है जो किसी जहाज से गिरा होगा। अभी कुछ नहीं मालूम, लेकिन हम यात्रियों के परिजनों और दोस्तों तथा उनके अपनों से इस पहेली को सुलझाने में सब कुछ करने की कोशिश करने का वादा करते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi