Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विमान की तलाश, ऑस्ट्रेलिया को दिखा लकड़ी का बक्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशिया
पर्थ-कुआलालंपुर , रविवार, 23 मार्च 2014 (14:48 IST)
FILE
पर्थ-कुआलालंपुर। मलेशिया के लापता विमान के संदर्भ में चीन के उपग्रहों द्वारा दक्षिणी हिन्द महासागर में एक बड़ी वस्तु को तैरता हुआ देखे जाने के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कहा कि महासागर के दूरवर्ती हिस्से में लकड़ी का एक बक्सा देखा गया है जिसके बाद लापता मलेशियाई विमान का पता लगने की उम्मीदें बढ़ रही हैं।

गत 8 मार्च को लापता हुए मलेशियन एयरलाइंस के विमान संख्या एमएच-370 की तलाश में लगे ऑस्ट्रेलिया के एक विमान ने पट्टियों वाला एक बॉक्स देखा। विमान में 239 यात्री सवार थे जिसमें 5 भारतीय और 1 भारतीय-कनाडाई नागरिक शामिल थे।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट ने कहा क‍ि न्यू चाइनीज उपग्रह की तस्वीरों में वहां कम से कम एक बड़ी वस्तु को देखने की बात कही गई है। पापुआ न्यू गिनी यात्रा पर आए एबॉट ने कहा क‍ि शनिवार को हमारे एक असैन्य तलाशी विमान ने ऑस्ट्रेलियाई खोजबीन क्षेत्र में कुछ वस्तुएं देखीं। इनमें कई छोटी वस्तुएं थीं। इसमें मुझे लगता है कि एक लकड़ी का बॉक्स भी था।

उन्होंने कहा क‍ि कुछ भी निश्चित रूप से कहना जल्दीबाजी होगी लेकिन जाहिर तौर पर हमारे पास बहुत भरोसेमंद सुराग हैं और उम्मीद बढ़ रही है कि हम यह पता लगाने में कामयाब हो सकते हैं कि विमान के साथ क्या हुआ होगा।

पर्थ से करीब 2,500 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में हिन्द महासागर के क्षेत्र में विमान की तलाश में रविवार को अनेक विमान शामिल हुए। 3 दिन तक चली सघन तलाश में कुछ नहीं मिला है।

मलेशियाई विमान कुआलालंपुर से उड़ान भरने के 1 घंटे बाद राडार के दायरे से रहस्यमयी तरीके से बाहर हो गया था।

शनिवार को चीनी उपग्रहों ने एक नई वस्तु को देखा था और संदेह हुआ कि यह बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले उक्त विमान का मलबा हो सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi