Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलेशियाई एयरलाइंस का विमान हुआ था हाईजैक!

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशियाई एयरलाइंस
, शनिवार, 15 मार्च 2014 (15:25 IST)
FILE
कुआलालम्पुर। मलेशिया एयरलाइंस के लापता MH370 विमान के बारे में रहस्य लगातार गहराता जा रहा है। अब न्यूज चैनल एपी के हवाले से खबर दे रहे हैं कि विमान को हाईजैक किया गया है। 8 मार्च को इस विमान ने कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। 2 घंटे के बाद ही विमान लापता हो गया।

न्यूज एजेंसी एपी ने एक मलेशियाई अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि जांचकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला है कि मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 370 का अपहरण कर लिया गया था। इस विमान में 5 भारतीय समेत 239 लोग सवार थे।

मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि विमान के हाईजैक होने से इंकार नहीं किया जा सकता। 14 देशों की एजेंसियां इस विमान को ढूंढने में लगी हुई हैं।

मलेशियाई जांचकर्ता : मलेशिया के एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों में से कोई एक पायलट या कोई और जिसे विमान उड़ाने का अनुभव रहा हो, ने मलेशियाई विमान हाईजैक कर लिया है।

जांच में जुटे अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक वे विमान के हाईजैक होने के पीछे के उद्देश्य का पता नहीं लगा पाए हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि जहाज को कहां ले जाया गया है?

अधिकारी ने ये तमाम बातें अपना नाम नहीं बताए जाने की शर्त पर बताई हैं। अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि प्लेन के हाईजैक होने की बात को पुख्ता कर लिया गया है और अब इसमें कोई शक नहीं है इसलिए आप इस बात को पूरी तरह मान सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अपहरण के पीछे का मकसद और अपहरणकर्ताओं के किसी प्रकार की मांग करने का पता नहीं चला है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि विमान को कहां ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अपहरण अब एक अनुमान नहीं है। ‘यह निष्कर्ष है।’ अधिकारी ने बताया कि विमान के संचार यंत्रों को जान-बूझकर बंद किए जाने और उड़ान पथ के आंकड़ों तथा रडार से इसे गायब करने के लिए इसके पथ को बदलने संबंधी संकेतों से यह निष्कर्ष निकाला गया है।

गौरतलब है कि बोइंग 777 का बीजिंग के लिए 8 मार्च को उड़ान भरने के मात्र 2 घंटे बाद जमीन से संपर्क टूट गया था।

भारतीय नौसेना : हफ्तेभर से गायब इस विमान की खोज में समुद्र के चप्पे-चप्पे पर कई देशों की सेना लगी हुई है। फिलहाल इस विमान को हिन्द महासागर में खोजने का कार्य भारतीय नौसेना को सौंप रखा है। भारतीय सेना इस विमान को अंडमान-निकोबार द्वीप के अलावा चेन्नई के समुद्र में भी खोज रही है।

लापता विमान के बारे में आ रही विरोधाभासी खबरों से यह रहस्य और गहरा गया है कि 239 लोगों को लेकर जा रहा बोइंग एमएच370 विमान आखिर गया कहां? एक रिपोर्ट में बताया गया कि रडार से संपर्क टूटने के बाद विमान वापस लौटा और मलेशिया के ऊपर से गुजरा।

एक अन्य रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि जांच अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं यह मामला समुद्री डकैती का तो नहीं है।

अमेरिकी वायुसेना : उधर, अमेरिका ने मलेशियाई विमान को बंगाल की खाड़ी में तलाश करने के लिए अत्याधुनिक पी-8ए पोसीडन विमान को तैनात किया है।

पेंटागन के प्रवक्ता आर्मी कर्नल स्टीवन वारेन ने शुक्रवार को कहा कि पी-8 बंगाल की खाड़ी में विमान की तलाश करेगा। पी-8ए पोसीडन लंबी दूरी की समुद्री निगरानी की क्षमता रखता है। चालक दल के 9 लोग इसके अत्याधुनिक सेंसरों का संचालन करेंगे।

अगले पन्ने पर और क्या कहा जांचकर्ताओं ने...


मलेशियाई अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि रडार के आंकड़े के अनुसार विमान पीछे मुड़ गया होगा और इसने चीन की राजधानी की ओर पूर्वोत्तर पथ की ओर प्रस्थान के बाद मलेशियाई प्राय:द्वीप को पार किया होगा। इससे पहले एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता विमान के लापता होने में ‘मानवीय हस्तक्षेप’ की संभावना की जांच कर रहे हैं।

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अन्य अनुमानों की अभी जांच की रही है लेकिन मानवीय हस्तक्षेप की ओर इशारा करने वाला मुख्य साक्ष्य यह है कि विमान पर संदेश प्रणाली बंद होने से करीब 12 मिनट पहले बोइंग 777 के ट्रांसपोंडर से संपर्क टूट गया था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इतना अंतर नहीं होगा।

मलेशियाई अधिकारी ने बताया कि केवल एक दक्ष चालक ही विमान को इस तरह उड़ा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि यह 50 प्रतिशत से अधिक डिग्री की निश्चितता से सिद्ध हुआ है कि विमान के असैन्य रडार से संपर्क टूटने के बाद यह सैन्य रडार के संपर्क में आया। यह अस्पष्ट है कि कोई ऐसा क्यों करना चाहेगा।

मलेशियाई अधिकारी विमान में सवार 2 चालकों और चालक दल के 10 सदस्यों के अलावा 5 भारतीयों समेत 227 यात्रियों की पृष्ठभूमि की तत्काल जांच करेंगे।

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि विमान के लापता होने का सबसे संभावित विवरण यह हो सकता है कि चालक ने आत्महत्या की हो, जैसे कि 1997 में सिंगापुर से जकार्ता जाने वाला सिल्कएयर और 1999 में इजिप्टएयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi