Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलेशियाई विमान की तलाश, फिर मिले सिग्नल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशियाई विमान
पर्थ , बुधवार, 9 अप्रैल 2014 (12:55 IST)
FILE
पर्थ। लापता मलेशियाई एयरलाइंस विमान की तलाश कर रहे दलों ने संभवत: विमान के ब्लैक बॉक्स से मेल खाते सिग्नल सुने हैं, दूसरी ओर ब्लैक बॉक्स का पता लगाने को लेकर समय भी हाथ से निकलता जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा पोत ओशियन शील्ड ने मंगलवार अपराह्न और शाम को दोबारा सिग्नल सुने।

तलाश का नेतृत्व कर रहे ज्वॉइंट एजेंसी को-ऑर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) एंगस ह्यूस्टन ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि ओशियन शील्ड दो और अवसरों पर फिर से सिग्नल प्राप्त करने में सफल रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद करीब 5 मिनट 32 सेकंड तक संकेत मिले और मंगलवार देर रात करीब 7 मिनट तक संकेत मिले।

पोत को सबसे पहले शनिवार को सिग्नल मिले थे लेकिन इसके बाद वह और अधिक सिग्नल प्राप्त नहीं कर पाया था।

ह्यूस्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सही दिशा में तलाश कर रहे हैं, लेकिन एमएच-370 कहां गिरा था इस बात की निश्चितता से पुष्टि करने के लिए हमें दृष्टिगत रूप से मलबे की पहचान करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि ओशियन शील्ड तलाश इलाके को जितनी अच्छी तरह से निर्धारित कर सकेगा, पानी के नीचे स्वायत्त वाहन के लिए विमान के मलबे की तलाश करना उतना ही आसान होगा।

उन्होंने बताया कि नई सूचना ने तलाश इलाके को 75,000 वर्ग किलोमीटर तक सीमित कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi