Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लापता मलेशियाई विमान की रिपोर्ट में खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशिया
कुआलालंपुर , शुक्रवार, 2 मई 2014 (00:01 IST)
FILE
कुआलालंपुर। मलेशिया के लापता विमान के रहस्यमयी तरीके से गायब होने के मामले में आज जारी शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हवाई यातायात नियंत्रक 17 मिनट तक इस बात पर ही ध्यान नहीं दे पाए कि विमान रडार से गायब हो गया है और उन्होंने करीब चार घंटों तक बचाव अभियान शुरू नहीं किया।

मलेशियाई एयरलाइंस बोइंग 777-200 के लापता होने के करीब दो महीने बाद सार्वजनिक की गई मलेशियाई परिवहन मंत्रालय की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में इन दो जानकारियों का खुालासा किया गया।

इस रिपोर्ट को इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक उड्डयन संस्था अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के पास भेजा गया। आठ मार्च को स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजकर 21 मिनट पर पांच भारतीयों सहित 239 यात्रियों को लेकर बीजिंग जा रहा विमान रडार से गायब हो गया था।

इसके 17 मिनट बाद एक बजकर 38 मिनट पर वियतनाम के हो ची मिन्ह में हवाई यातायात नियंत्रक ने अपने मलेशियाई समकक्ष से पूछा कि विमान कहां गायब हो गया।

अधिकारियों द्वारा विमान के लापता होने पर गौर करने के करीब चार घंटे के अंतराल के बाद उन्होंने आधिकारिक बचाव अभियान शुरू किया। विमान का पता नहीं चलने के बाद कुआलालंपुर बचाव समन्वय केन्द्र सुबह साढे पांच बजे सक्रिय हुआ।

रिपोर्ट में इस बारे में नहीं बताया गया कि चार घंटों के दौरान क्या किया गया। इसमें बस इतना कहा गया कि कुआलालंपुर ने सिंगापुर, हांगकांग और कंबोडिया से संपर्क किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi