Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश से नया विवाद

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश से नया विवाद
नई दिल्ली , सोमवार, 12 मई 2014 (18:13 IST)
FILE
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मतदान के दिन एक वीडियो संदेश जारी कर भाजपा के लिए वोट मांगा, जिससे एक नया विवाद पैदा हो गया है। इससे अप्रसन्न कांग्रेस ने इसे चुनाव कानून का उल्लंघन बताया है और मांग की है कि चुनाव आयोग को मोदी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी सहित 41 सीटों पर मतदान जारी है। वाराणसी में मोदी स्वयं एक उम्मीदवार हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने इस वीडियो संदेश में तीर्थ नगरी की गंगा जमुनी तहजीब की चर्चा की तथा वोटरों से अपील की कि वे अपने वोटों के जरिए एकता एवं भाईचारे की भावना प्रदर्शित करें।

कांग्रेस ने भी फौरन हरकत में आते हुए चुनाव आयोग से संपर्क साधा और मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस ने कहा, अपने लिए वोट मांगने के मकसद से वाराणसी के मतदाताओं के प्रति उनका (मोदी का) संबोधन जनप्रतिनिधित्व कानून और आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसा पहली बार नहीं है कि नौ चरणीय चुनाव में मतदान के दिन मोदी ने कोई विवाद शुरू किया हो।

मोदी ने सात अप्रैल को भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया था जब पहले चरण का मतदान हुआ था। इसका अन्य पार्टियों ने कड़ा विरोध किया था और इस मुद्दे की चुनाव आयोग ने भी समीक्षा की थी।

छठे चरण में 24 अप्रैल को जब 117 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, उसी दिन वाराणसी में मोदी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले विशाल रोडशो किया था, जिसका कई टीवी चैनलों ने सीधा प्रसारण किया था।

मोदी ने 30 अप्रैल को सातवें चरण में गांधीनगर में मतदान के समय भी विवाद पैदा कर दिया था। मोदी ने उस दिन मतदान केन्द्र से बाहर निकलकर कमल का निशान प्रदर्शित किया था और संवाददाता सम्मेलन किया।

इसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर गुजरात पुलिस ने उनके खिलाफ चुनाव कानून के कथित उल्लंघन पर दो प्राथमिकी दर्ज कीं। इससे पहले मोदी ने वडोदरा में नामांकन दाखिल करने के लिए 9 अप्रैल का दिन चुना जब दूसरे चरण का मतदान चल रहा था।

वाराणसी से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने अपने वीडियो संदेश के जरिए 'मां गंगा' का आशीर्वाद मांगा और कहा कि इस पवित्र नगरी की समृद्ध परंपरा को बरकरार रखना लक्ष्य होना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे चुनाव के अंतिम चरण में उसी उत्साह एवं भावना के साथ मतदान करें, जो अभी तक उन्होंने दिखाई है। काशी के मेरे भाई-बहनों काशी का सम्मान शांति, भाईचारे एवं एकता में है।

मोदी ने कहा, इसी को हम गंगा जमुनी तहजीब कहते हैं। यह बात मतदान में भी झलकनी चाहिए। हम सब एक हैं। हम सभी को एक-दूसरे से प्रेम करना चाहिए और सबको साथ लेकर चलना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi