नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी से नाराज है। बताया जाता है कि उनकी पैरवी वाले उम्मीदवारों को भाजपा ने टिकट नहीं दिया गया है।टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर अनुसार पाटलिपुत्र, कैराना, अमरोहा और हिसार सिट को लेकर बाबा रामदेव ने आपत्ति जताई है।
अगले पन्ने पर पलट गए बाबा, क्यों...
भाजपा और उसके प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव काफी नाराज हैं भाजपा को समर्थन वाले बयानों के बाद रामदेव ने अब यू-टर्न लेते हुए मोदी पर यह कहकर निशाना साधा है कि वह पीएम पद पाने के लिए अति व्याकुल नजर आ रहे हैं।
रामदेव की यह नाराजगी भाजपा के टिकट बंटवारे को लेकर है। वह अपने समर्थकों को टिकट न मिलने से निराश हैं। हालांकि बाद में रामदेव अपने इस बयान से यह कहते हुए पलट गए कि उन्होंने सिर्फ भाजपा को राजनीतिक गतिविधियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी थी।
अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रामदेव ने रविवार को नागपुर में कहा था, 'मोदी पीएम बनने के लिए बेताब हैं, लेकिन उन्हें कुछ संयम दिखाना चाहिए।' हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने करप्शन के आरोपों के बाद भाजपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नितिन गडकरी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें साफ और सीधा आदमी बताया।
रामदेव ने स्वीकार किया कि वह पाटलिपुत्र से अपने समर्थक निशिकांत यादव को टिकट न दिए जाने से निराश हैं। उन्होंने दागदार छवि के बीएस येदयुरप्पा और पी. श्रीरामुलु को टिकट दिए जाने पर भी नाराजगी जताई।
गौरतलब है कि भाजपा ने आरजेडी छोड़कर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए रामकृपाल यादव को पाटलिपुत्र से टिकट दिया है। पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा मैदान में हैं।
हालांकि रामदेवा ने वाराणसी से चुनाव लड़ने पर मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल वहां से खड़े होते हैं तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। रामदेव ने कहा कि केजरीवाल को घोषणा करनी चाहिए कि अगर वहां से उनकी जमानत जब्त हो जाती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा, 'केजरीवाल का दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है। उनकी वहां से जमानत जब्त होने जा रही है। वह मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजेंडा पर काम कर रहे हैं। वह राहुल और सोनिया गांधी के करप्शन पर चुप्पी साधे हुए हैं।'