Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मायावती तो हमारी बुआजी हैं : अखिलेश यादव

हमें फॉलो करें मायावती तो हमारी बुआजी हैं : अखिलेश यादव
आजमगढ़ , शुक्रवार, 2 मई 2014 (00:00 IST)
FILE
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती को संबोधन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह भले ही भ्रम की स्थिति में हों लेकिन उनके बेटे और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट मत है।

सपा प्रमुख की कल फैजाबाद में की गई टिप्पणी पर मायावती की बेहद कड़ी प्रतिक्रिया के एक दिन बाद मुलायम के चुनाव क्षेत्र आजमगढ़ में आयोजित रैली में अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि बसपा में सभी लोग मायावती को बहन जी कहते हैं, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, लेकिन हम तो उन्हें ‘बुआजी’ कहते हैं।

गौरतलब है कि मुलायम ने कल फैजाबाद में एक चुनावी रैली में मायावती के बारे में कहा था ‘इनको श्रीमती कहूं, कुंवारी, बेटी या फिर बहन।’ इस टिप्पणी से आगबबूला हुई मायावती ने कल रात रैलियों से लौटकर लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में मुलायम की टिप्पणी को गिरी हुई मानसिकता की परिचायक बताते हुए सपा प्रमुख को आगरा के पागलखाने भेजने की सलाह दी थी।

अखिलेश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी की सरकार बनने का मतलब देश को बांटना होगा। मोदी का मतलब ‘मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया’ है। उनकी पार्टी देशवासियों की भावनाएं भड़काकर वोट हासिल करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया है। सपा के पक्ष में जनता की जबर्दस्त लहर है। उत्तरप्रदेश में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी और सपा के सहयोग से केन्द्र में सरकार बनेगी।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को संकट में डाला है तथा उसकी गलत नीतियों से जनता को काफी नुकसान हुआ है। देश को पीछे धकेलने में कांग्रेस का ही हाथ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi